Dr. Rajpal Singh Dhanda
यह अध्ययन विभिन्न प्रकार के शारीरिक खेलों में प्रतिभागियों के खेल प्रदर्शन पर उनकी मानसिक दृढ़ता के प्रभाव का अवलोकन प्रदर्शित करती है। इसके अंतर्गत उद्देश्यो की प्राप्ति हेतु महाविद्यालय स्तर के 20 क्रिकेट खिलाडियों की मानसिक दृढ़ता का अध्ययन किया गया जिसके मापन हेतु वर्ष 1998 में Dr. Alen Goldberg द्वारा निर्मित प्रश्नोत्तरी का प्रयोग हुआ है। मानसिक दृढ़ता के प्रमुख कारकों में तनाव नियंत्रण कारक, आत्मविश्वास कारक, आत्म-प्रेरणा कारक, लक्ष्य निर्धारण कारक तथा खेल में वापसी कौशलों से संबंधित आंकड़े दर्ज कर मानसिक दृढ़ता का अवलोकन किया गया है।
Pages: 37-38 | 564 Views 114 Downloads